भूख करेगी दूर “भोजन बैंक कानपुर”, ताकि कोई भूखा ना रहे…

भोजन बैंक कानपुर का 71वां सप्ताह हुआ पूरा, भोजन बैंक कानपुर टीम के द्वारा जरूरतमंद असहाय लोगों को खाना खिलाना व अस्पतालो मे चाय, लस्सी वितरण का कार्य करती आ रही हैं

कानपुर नगर। भूखे की भूख मिटाने का प्रयास भोजन बैंक कानपुर कर रही है, ताकि कोई भूखा ना रहे। भोजन बैंक कानपुर टीम के द्वारा जरूरतमंद असहाय लोगों को खाना खिलाना व अस्पतालो मे चाय, लस्सी वितरण का कार्य करती आ रही हैं। भोजन बैंक कानपुर टीम के द्वारा वितरण कार्य रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और महानगर के कोने तक फुटपाथ पर रह रहे लोगों की भूख मिटाती आ रही है।

दबौली साउथ में हरमिलाप स्कूल के पास भूख करेगी दूर भोजन बैंक कानपुर

दबौली साउथ में पैकेट पैक कर के हैलट हॉस्पिटल, में वितरण का आयोजन किया गया पैकेट में पांच पांच रोटी छोला चावल सलाद बिस्कुट आदि रहा।

इस मुहिम की शुरुआत करने वाले समाज से़वी विकास मिश्रा की पहल से व टीम इंचार्ज वीरेंद्र कुमार, सौरभ शुक्ला जी, अनिल कुमार यादव, आकाश सिंह चंदेल, अनुराग सिंह, इंदरजीत, निशा मिश्रा, दीक्षा सेठ, रेखा मिश्रा, अंकित गुप्ता, रीना शर्मा, अमित अवस्थी, आशा शुक्ला, राजकुमार, काजल मिश्रा, S P गुप्ता, दीपक, विकास गुप्ता, मुस्कान, आनंद पांडे, डॉक्टर श्याम मोहन शुक्ला, डॉक्टर सुबीर सेन, आशीष शुक्ला, अनुपम कार्ड्स, अर्चना तिवारी, शुभम मिश्रा, सीमा शुक्ला, मेघा दीक्षित, राघव अवस्थी, आशु सिंह, अविनाश दीक्षित, सोनू शर्मा, हिंदू जागरण मंच, सत्यम चौहान, योग अग्निहोत्री, नैना शर्मा, विक्रांत गुप्ता, आयुष अग्रवाल, आकांक्षा दुबे, श्यामाकांत पांडे, शशि मिश्रा, बृजेश कुमार, संजय सग्गू आदि लोगों ने मिलकर भोजन बैंक कानपुर का 71वां सप्ताह सफलतापूर्वक मनाया इसके साथ ही लोगों ने बताया कि भोजन बैंक लोगों की भूख दूर करती रहेगी।