अय्याश पति की चौथी शादी रुकवाने पत्नी पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पढ़िए पूरी खबर…

पीड़ित पत्नी का कहना है की उसका पति गैर मुल्क में कमाता है और हर चार से पाँच साल में वापस आकर एक नई शादी करता है उससे पहले भी वो दो शादिया कर चुका है।

बहराइच। अय्याश पति की चौथी शादी रुकवाने पीड़ित पत्नी अपनी मासूम बेटी के साथ इन्साफ के लिए अब दर दर भटक रही है। स्थानीय थाने से जब इसे इन्साफ नहीं मिला तो ये इन्साफ की गुहार लगाने छुट्टी के दिन एसपी कार्यालय पहुँच गई।

मामला थाना जरवल रोड इलाके का है। पीड़ित पत्नी का कहना है की उसका पति गैर मुल्क में कमाता है और हर चार से पाँच साल में वापस आकर एक नई शादी करता है उससे पहले भी वो दो शादिया कर चूका है और अब चौथी शादी करने की फिराक में है। पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर से अपनी आपबीती सुनाई है जिस पर थाना जरवल प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए।

आप को बता दे पहले तो वह शादी करता है कुछ दिनों तक उस पत्नी के साथ रहता है और जब दिल भर जाता है तो एक और नई दुल्हन ले आता है उसको न तो उन औरतों पर तरस आया और न ही अपनी औलादों पर जिन्हें वो लवारिसों की तरह छोड़ अपनी अय्याशी पूरी करता आया है ये किसी फ़िल्म के नवाबी किरदार की कहानी नहीं बल्कि हकीकत है।

अपनी चार साल की मासूम बच्ची और पिता के साथ पुलिस ऑफिस में पहुची सहरबानो का विवाह उसके पिता शमशुद्दीन ने करीब पांच साल पहले सेखवां गांव के रहने वाले मन्नान के साथ बड़े धूमधाम के साथ किया था, और अपनी हैसियत के मुताबिक उसको दहेज भी दिया था लेकिन कुछ दिनों के बाद दहेज लोभी पति और उसके घर वाले उस पर दहेज लाने के लिये दबाव बनाने लगे और उसका उत्पीड़न करना शुर कर दिया।

आरोप है की शादी के कुछ महीनों तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन तीन चार महीने बाद ही प्रताड़ना शुरू हो गई और उसको मायके भेज दिया गया जिसके बाद से पिछले पांच साल से वो अपने मायके में रह कर अपना जीवन गुजार रही हैं, पत्नी के मुताबिक उसका पति अय्यास किस्म का व्यक्ति है जो अब तक तीन शादियां कर चुका है अब चौथी शादी करने जा रहा है। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसका पति मन्नान सऊदी अरब से जब भी आता है तो हर बार एक नई शादी करता है अब तक उसने तीन शादियां करने के बाद एक बार फिर चौथी शादी रचा रहा है जिसको रुकवाने की कार्यवाही के साथ ही दोषी पर सख्त कारवाही की मांग पीड़ित ने एसपी आफिस में आकर की है। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी ने तत्काल सम्बंधित थानाध्यक्ष को मौके की जांच कर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं।