मुझे पीड़ा है इतने विकास के बाद भी नहीं मिला रिस्पांस – धर्मपाल सिंह, सिचाई मंत्री

गोरखपुर। गोरखपुर पहुचे प्रदेश के सिचाई मंत्री व् गोरखपुर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को अधिकारी के साथ बैठक कर सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेस कर अपने सरकार के एक साल की उपलब्धियों का बखान किया, साथ ही गोरखपुर के उप चुनाव के हार पर जनता से रिस्पांस न मिलना कहा, और कहा की, “मुझे पीड़ा है, कि इतना काम इतना विकास के बाद भी हमे रिस्पांस नहीं मिला”, गोरखपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस के दौरान अपने और अपनी सरकार के कामो के बखान करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने योगी और मोदी की जम कर तारीफ़ की, और एक एक करके अपने सरकारी की उपलब्धियों को गिनाया, मंत्री ने कहा, कि सपा और बसपा के शासन काल जिमसे गुंडाराज था, जिसमे जनता त्राहि त्राहि कर रही थी, कानून समाप्त हो गया था, अपराध हावी हो गया था, जनता परिवर्तन चाह रही थी |

हमारी सरकार को एक साल पुरे हो गए है, इन एक सालो में योगी सरकार ने बहुत काम किये, किसानो की कर्ज माफ़ी, एंटी रोमियो स्क्वार्ट टीम, यंतिक कत्ल कारखाने पर रोक लगाना, सरकारी जमीन पर माफियो द्वारा किये गए कब्जे को हटाना, प्रदेश के वीआईपी कल्चर खत्म करना, अपराधी जमानत तुड़वाकर जले में जाने लगे है, पहले की सरकारों में जनता भय खाती थी, अब अपराधी भय खा रहे है, योगी जी का सन्देश गया है, योगी राज अब जनता में दिखाई देने लगा है |

योगी जी का सबसे बड़ा काम अब राप्ती में रेयर एयरपोर्ट बनेगा, और गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में एयरपोर्ट बनेगा, एक वर्ष में गोरखपुर में सर्वांगीण विकास हुआ है | किसानो को 17.35 प्रति कुंटल और 10 रूपये प्रति कुंटल ढुलाई का भी सरकार दाम देगी, इस तरह अब 17.45 रूपये प्रति कुंटल किसानो को सरकारी की तरह से मिलेगा | साथ ही, गोरखपुर के जिला अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है, कि यहा बालू रेत के दाम बढ़ने न पाए, और उचित मूल्य में लोगो को बालू मिल जाए, मिटटी से रायल्टी इस सरकार ने समाप्त कर दी है, अब किसान 10 ट्राली मिटटी कही से भी ले आ सकते है, इसके लिए उन्हें कोई परमिशन की जरूरत नहीं है, और उन्हें कोई भी परेशान नहीं करेगा | नदियों को लेकर बी योगी सरकार बड़े काम कर रही है, कई परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है, बढ़ सुरक्षा को लेकर घाट निर्माण किया जा रहा है, मध्य गंगा परियोजना, सरयू नहर परियोजना, सरयू नहर परियोजना काफी बड़ा काम है, इसमें 9 जिले लाभ पायेंगे, गोरखपुर और आस पास के जिले, इसके हो जाने के बाद बाढ़ का खतरा नहीं रहेगा, और ये सब काम अप्रैल तक कम्प्लीट करने के निर्देश दिए गए है, अप्रैल से मई नहीं होगा |

अंत में मंत्री धर्मपाल ने कहा, कि गोरखपुर में इन एक सालो में इतना विकास हुआ, लेकिन उस विकास के बाद भी उसका रिस्पांस नहीं मिला है, इस बात की मुझे तक्लिफ है, मुझे पीड़ा है, और जनता से सवाल भी है |