शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे के सीएमडी को पत्र भेजकर बढ़ी शुल्क लिए जाना सुनिश्चित कराने को कहा है।
गोरखपुर । अगर यात्रा के दौरान आप बीमार पड़े तो स्टेशन या ट्रेन में ही इलाज के लिए आपको 100 रुपये शुल्क जमा करने होंगे। दवा खर्च अलग से। जबकि अभी तक यह शुल्क महज 20 रुपये ही था।
शुल्क बढ़ोत्तरी को लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे के सीएमडी को पत्र भेजकर बढ़ी शुल्क लिए जाना सुनिश्चित कराने को कहा है। दरअसल रेलवे में यात्रा के दौरान अगर कोई यात्री बीमार पड़ जाता है अगले स्टेशन पर उसे चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराई जाती है। अगर प्राथमिक उपचार के बाद यात्री ठीक हो जाता है तो उसकी यात्रा जारी रहती है नहीं तो गंभीर स्थिति में चिकित्सक यात्री जिल अस्पताल रेफर कर देता है। इस सुविधा के एवज में यात्री से शुल्क के रूप में 20 रुपये लिया जाता था। लेकिन अब इलाज के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
गोरखपुर जंक्शन पर रोजाना तकरीबन 12 केस
गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन में बीमार पड़ने वाले यात्रियों की संख्या रोजाना औसतन 12 है। ट्रेन में बीमार पड़े यात्री की सूचना यदि कंट्रोल को समय पर मिल जाती है तो रेलवे अस्पताल के चिकित्सक पूरे उपकरण के साथ स्टेशन पर पहंुच कर यात्री का इलाज करते हैं।