स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम प्रधान लगा रहे है पलीता, शौचालय के नाम पर कर रहे है अवैध वसूली

कुछ लोगों ने सन 2017 में भी ग्राम प्रधान को शौचालय के लिए दिए थे रुपए

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है तो वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान और आला अधिकारी लगा रहे स्वच्छ भारत मिशन को पलीता।

पूरा मामला तहसील पूरनपुर के ग्राम बहादुरपुर का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय के लिए एक एक हजार रुपए प्रति आदमी से वसूले जा रहे हैं। कुछ लोगों ने सन 2017 में प्रधान को एक एक हजार रुपये दे दिए थे लेकिन उनका अभी तक किसी भी सूची में नाम नहीं आया है ना ही उन लोगों को किसी भी तरह का ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी लाभ मिला है।

जिन लोगों के पास शौचालय पहले से मौजूद हैं उन लोगों को शौचालय दोबारा से भी दिए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान पुराने शौचालय की उन्ही पैसों से मरम्मत करवा रहे हैं।

जब मीडिया की टीम ने ग्राम प्रधान राम क्रष्ण से इस मामले में बात करनी चाही तब साहब दबंगई पर उतारु हो गए और बोले आंप लोगों के जैसे तो यहां आते जाते रहेते हैं आंप लोगों को जो करना है कीजिये मुझे कोई फर्क नही पडता कुछ लोगों ने उप जिलाधिकारी पूरनपुर को शिकायती पत्र भी दिया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।