गोरखपुर। पुलिस की मदद से कृषि विभाग ने सिकरीगंज थाना क्षेत्र स्थित मलाव गांव के पास कीटनाशक बनाने की अवैद्य फैक्ट्री पकड़ी मौके से बड़ी संख्या में रैपर बोतल के साथ ही कीटनाशक भरी बोतल बरामद किए गए जांच में पता चला कि बिना लाइसेंस और अधिकार प्रमाणपत्र के ही इस फैक्ट्री का संचालन हो रहा था हालांकि छापेमारी की सूचना पहले ही मिल जाने से फैक्ट्री मालिक और उसके सहयोगी फरार हो गए थे।
फैक्ट्री सील कर संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कृषि विभाग के अफसरों ने सिकरीगंज थाने में तहरीर दी है जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव को सूचना मिली थी कि मलाव के पास कीटनाशक की अवैध फैक्ट्री का संचालन हो रहा है उन्होंने पड़ताल कराई तो पता चला कि वहां ऐसी किसी फैक्ट्री को लाइसेंस जारी नहीं किया गया है इसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की उन्होंने बताया कि पूछताछ से पता चला कि मकान दिलीप गौड़ नाम के शख्स का है वह कुछ साथियों के साथ वहां फैक्टरी का संचालन करता था टीम ने छापेमारी कर करीब 600 खाली सीसी रैपर 100 और 50 मिलीलीटर की 26 पैक्ड बोतलें जप्त की है इन सभी बोतलों में मीरा कुलन नाम का किट नाशक रसायन था।