व्यापारी बन्धुओ की समस्याओं का तत्काल हो निस्तारण – DM

गोरखपुर। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि कोई अज्ञात व्यक्ति या व्यापारी बेहोशी के हालत में जिला अस्पताल आता है, उसकी सूचना संबंधित थाने को तत्काल प्रदान करे ताकि उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी जा सके। परिजन उसकी मदद के लिए आ सके।

जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में पूर्णरूपेण उपभोक्ता फोरम स्थापित कराने के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में माह में 15 दिन ही जिले में सुनवाई हो पाती है। पूर्णरूपेण उपभोक्ता फोरम स्थापित हो जाएगा तो पूरे माह सुनवाई होगी। बैठक का संचालन उपायुक्त वाणिज्य कर श्याम धर त्रिपाठी ने किया। बैठक में एडीएम सिटी रजनीश चन्द्र, विभागीय अधिकारी एंव व्यापारी गण उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारी प्रताप नारायण पाण्डेय, संजय सिघांनियां, योगेंद्र नाथ दूबे, सत्यप्रकाश सिंह मुन्ना, मदन अग्रहरी, मणिनाथ गुप्ता, नर्बदा श्रीवास्तव, मदन अग्रहरी, गुलजारी यादव, सतीश गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि ट्रांसपोर्टनगर पूरी तरह गीडा में स्थापित कराने के लिए सीईओ गीडा एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी और ट्रांसपोटर आपस में शीघ्र ही बैठक करेंगे। बैठक में ट्रांसपोर्टनगर को गीडा में शिफ्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

व्यापारियों ने जनपद में खाद्य नमूने अधिक से अधिक लेकर जांच कराने की मांग किया। ताकि मिलावट पर लगाम लगाई जा सके। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से नमूने लें ओर उनकी जांच कराए।