आवश्यक सूचना – कोर्ट संख्या एस-9 राज्य सूचना आयोग लखनऊ

राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान

लखनऊ। मा0 राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान कोर्ट संख्या एस-9 राज्य सूचना आयोग (आर0टी0आई0 भवन), लखनऊ के समक्ष निर्धारित तिथियों 19.03.2018, 20.03.2018, 22.03.2018 एवं 23.03.2018 की सुनवाई नहीं होगी।

इस सम्बन्ध में सभी वादी/प्रतिवादी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 19.03.2018 की अगली सनुवाई तिथि 15.05.2018 तथा  दिनांक 23.03.2018 की अगली सुनवाई की तिथि 16.05.2018 निर्धारित की जाती है।

मा0 राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान दिनांक 17.03.2018 से 24.03.2018 तक जनपद मुजफ्फरनगर/शामली/सहारनपुर में रहकर जनपद के अपीलीय अधिकाारियों/ जनसूचना अधिकारियों की समीक्षा बैठक करेंगे तथा दिनांक 20.03.2018 को  जनपद मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट  में मुजफ्फरनगर/शामली के जनपदों के वादों की सुनवाई करेंगे, तथा दिनांक 22.03.2018 को शामली के कलेक्ट्रेट में शामली एवं मुजफ्फरनगर में वादी/प्रतिवादी अपने-अपने वादों की क्रमांनुसार सुनवाई में भाग लेंगे।