गोरखपुर। उप्र टैक्स बार एसोसिएशन का कार्यकारिणी चुनाव शनिवार को लखनऊ में हुआ। प्रांतीय कार्यकारिणी समिति में गोरखपुर से एडवोकेट इम्तियाज अहमद अब्बासी कार्यकारणी सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। एडवोकेट इम्तियाज की इस उपलब्धि पर एडवोकेट अनंत रावत, रणंजय सिंह, मोहम्मद खालिद, शम्सुल हक, नजमुल मारुफी, कमर महमूद, आसिफ, आतिफ, अलीम, आरिफ, डा. दरख्शां ताजवर, औन मोहम्मद, काजी उमैर, हादिया अंजुम, मरियम फातिमा, मो. बेलाल, अब्दुल्लाह, औसाफ, युसूफ, परवेज ने मुबारकबाद पेश की।
Videos
cURL error 28: Resolving timed out after 10000 milliseconds