गोरखपुर । खोराबार के एक गांव में ससुराल आये दामाद की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे मरा समझकर बोरे में बांधकर आरोपियों ने रामनगर कडजहा चौराहे के पास फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
झंगहा क्षेत्र जे बरगदवा निवासी जनार्दन यादव की खोराबार क्षेत्र के रामलखना के अहिरवती टोला में ससुराल है। उसकी एक साल पहले गांव के महावीर यादव की बेटी से शादी हुई थी। जनार्दन यादव को मानसिक रूप से बीमार बताकर पत्नी उससे सम्बंध तोड़ लिया है। इसको लेकर गुरुवार को गांव में पंचायत भी हुई थी।
आरोप है कि पंचायत में अलग-अलग रहने का फैसला होने के बाद किसी समय जनार्दन फिर ससुराल पहुंच गया था। वह ससुराल वालों से उधार दिए अपने रुपये मांग रहा था। आरोप है कि उसकी पिटाई कर के बाद उसे मरा समझ कर ससुराल के लोगों ने रामनगर कड़जहा चौराहे पर बोरे में बांधकर फेंक दिया।
इधर, बोरे में लाश होने की सूचना किसी ने पीआरवी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो घायल युवक को देखकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहचान होने के बाद पुलिसवालों ने उसके पिता को इसकी जानकारी दी। परिवारीजनों ने अभी पुलिस में तहरीर नहीं दी है। जनार्दन के पिता का कहना है कि बेटे के ठीक होने के बाद तहरीर दी जाएगी।