दिनदहाड़े बदमाशो ने महिला का बैग लेकर फरार हो गए।
गोरखपुर। सीएम के ग्रह जनपद में अपराधियों पर पुलिस लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है आये दिन उचक्के महिलाओ के बैग और चैन स्नैचिंग दिनदहाड़े कर फरार हो जा रहे है पुलिस सिर्फ सीसीटीवी फुटेज में ही इन बदमाशो को तलाश रही है हकीकत में पुलिस इनको पकड़ने में विफल है।आज दोपहर में कैंट थाना अंतर्गत दीवानी न्यायालय एटीएम के पास से दिनदहाड़े बदमाशो ने महिला का बैग महिला के सामने से ही लेकर फरार हो गया।बैग बाइक में लटका हुआ था,महिला को जबतक ये समझ आया कि बैग उसी का है बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे,बैग में सोने के नथिया और झुमका रखा हुआ था जिसकी कीमत बीस हजार रुपये बताया गया।
कैंट पुलिस पहुंच कर एटीएम के सामने लगे सीसी कैमरे फुटेज तलाश रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेनू पांडे पत्नी देवानंद पांडे निवासी महिभार थाना खोराबार अपने मायके खजनी से अपने घर दिनेश मिश्रा के साथ जा रही थी दिनेश मिश्रा का किसी मामले में दीवानी न्यायालय में तारीख था उसी तारीख को देखने के लिए दिनेश मिश्रा ने रेनू पांडे को एटीएम के पास बैठा दिया और अपनी गाड़ी दीवानी न्यायालय कम्पाउंड में खड़ा कर दिया बैग गाड़ी के हैंडल में टंगा हुआ था,एक उचक्का आया बैग को आराम से उतार कर अपने सर पर रख कर महिला के सामने से ही रफूचक्कर हो गया,जब रेनु पांडे की नजर अपने गाड़ी की तरफ गया तो रेनू के होश उड़ गए तब तक बहुत देर हो चुका था बैग में कपड़े वगैरह सहित झुमका व नथिया भी रखा हुआ था उपरोक्त महिला ने बताया कि दोनों की कीमत लगभग बीस हजार रुपये थी।सूचना पाकर मौके पर कैंट पुलिस पहुंच कर एटीएम के सामने लगे सीसी कैमरे फुटेज तलाश रही है उम्मीद किया जा रहा है सीसी फुटेज में उचक्के की तस्वीर आ गई होगी और उचक्का पकड़ा जाएगा।