वन तस्करों की संख्या पांच बताई जा रही है, फिलहाल गोली चलाने वालों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम लग चुकी है
गोरखपुर। खोराबार थानाक्षेत्र के रामलखना जंगल में बीती रात करीब डेढ़ बजे मुठभेड़ के दौरान वन तस्करों ने डिप्टी रेंजर को गोली मार दी। वन कटान की सूचना पर डिप्टी रेंजर डीएन पांडेय एक फॉरेस्ट गार्ड और तीन वाचर के साथ जंगल में पहुंचे। तभी आहट पाकर पेड़ काट रहे वन तस्करों ने फायरिंग कर दी। सीने में दाहिने ओर गोली लगने से डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस सूचना के बाद एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर मुकामी पुलिस और वन विभाग की टीम वन तस्करों की धरपकड़ में लग चुकी है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि आए दिन वन कटान की सूचना पर वन विभाग कॉम्बिंग कर रहा है।
बीती रात भी यह सूचना आई। इस पर जब डिप्टी रेंजर अपने विभागीय सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे तो वन तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। वन तस्करों की संख्या ५ बताई जा रही है। फिलहाल गोली चलाने वालों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम लग चुकी है। मुकामी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक जाइलो और दो बाइक बरामद की है। वहीं तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है