इंटरनेशनल वाहन चोरो के गैंग का पर्दाफाश,9 बाइक बरामद

बड़ी कामयाबी-इंटरनेशनल  वाहन चोर चढे पुलिस के हत्थे।

गोरखपुर । इंटरनेशनल वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, मेले में लोगो को टारगेट करने वाला गिरोह पंहुचा सलाखों के पीछे, जी हां गोरखपुर में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, गोरखपुर एसपी नार्थ के पीछे खड़े ये शातिर बदमाश इंटरनेशनल चोर और लुटेरे है, पुलिस ने आज 8 बदमाशो को गिरफ्तार किया है, और इनके पास से 9 मोटर साइकिल, 58 हजार कैस एक तमंचा एक ज़िंदा कारतूस 315 एक चाकू बरामद किया है |

गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, गोरखपुर के एसएसपी के निर्देश पर लुटेरो व् अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के कुशल निर्देशों में पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी, और एसे अपराधी की तलाश कर रही थी, इसी बीच मुखबिर की सुचना पर पता चला, कि तलाश बांक्षित अपराधी देवीपुर ग्राम में मौजूद था, मुखबिर से जानकारी मिली की, अंतर जनपदीय लुट, चोरी व् छिनौती व् वाहन चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों द्वारा चोरी की व् लूट की मोटर साइकिल के साथ अपने एनी साथियो के साथ गोरखपुर की तरफ से देवरिया जा रहे है, पुलिस की माने तो, ये एक बड़ी कामयाबी मिली है |
क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा 8 लोगो को गिरफ्तार किया है, और चोरी की 9 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, साथ इनकी अन्य घटनाओं में भी संलिप्त रही है, और इसमें चौरी चौरा की दो घटनाए और देवरिया की महराजगंज की एक इसमें शहर की भी कई चैन स्नेचिंग, कुल मिलकर 5 लूट की घटनाएं की है, साथ ही इनके पूछ ताछ में पता चला की, ये जिस भी जगह मेले लगते है, वहा जाकर ये लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे, मोबाइल चैन स्नेचिंग और पाकेट मारना पर्स छिनना अन्य घटनाओं को अंजाम देते थे, और इन सामनो को दुसरे जगह बेचने का काम करते है, इनका ये जो गैंग है, बहुत बड़ा है, और बाकी गैंग के अन्य सदस्यों की गिरतारी के लिए तलाश जारी है, अलग अलग जिलो के कई बदमाश मिलकर अंतर्जनपदीय गैंग बन कर ये काम करते है |

 क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस की दूसरी टीम ने मुखबिर की सुचना पर इन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है, और बाकी अन्य गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही है, ये शातिर बदमाश अलग अलग जिलो में मेले जहा ही लगते थे, वहा टारगेट कर वहा चोरी लूट आदि घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे, फिलहाल पुलिस को ये एक बड़ी कामयाबी मिली है, और बाकी बदमाशो को लेकर पुलिस भी तलाश कर रही है |