गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में अनियमितता, ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से की शिकायत

फाइल फोटो

खंड विकास अधिकारी ने जांच करने का दिया निर्देश

बहराइच। विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत नत्थनपुर के ग्रामीणों ने गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है। खंड विकास अधिकारी ने जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

मनरेगा के तहत संपर्क मार्ग पर मिटटी पटाई का चल रहा है कार्य 

कैसरगंज के ग्राम नत्थनपुर निवासी शिव दर्शन पाठक ने खंड विकास अधिकारी विजय शंकर को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव में बुढानपुर बार्डर से मन्नान के खेत तक मनरेगा के तहत संपर्क मार्ग पर मिटटी पटाई का कार्य चल रहा है जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। मस्टर रोल में 20 से 25 मजदूरों के नाम चढ़ाए गए हैं जबकि मौके पर मात्र 6 से 8 मजदूर ही काम कर रहे हैं।

इसी तरह गांव में तालाब के जीर्णोद्धार में भी अनियमितता की जा रही है महज कागजों पर ही तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान सन्दे से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने अनसुना कर दिया ।ग्रामीणो ने बीडीओ से इस प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश दिये है।