Israeli Airstrikes : इजरायल ने किया बड़ा हमला हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर मोहम्मद अली जमौल दक्षिणी लेबनान में ढेर

Israeli Airstrikes : इजरायल ने किया बड़ा हमला हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर मोहम्मद अली जमौल दक्षिणी लेबनान में ढेर

Israeli Airstrikes : इजरायली सेना ने एक सटीक हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद अली जमौल को दक्षिणी लेबनान में मार गिराया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, जमौल तेल अवीव पर हुए कई हमलों में शामिल था और उसे लंबे समय से निशाने पर रखा गया था।

Israeli Airstrikes : यह कार्रवाई इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। आईडीएफ का कहना है कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया और भविष्य के हमलों को रोकने की रणनीति का हिस्सा था। इलाके में तनाव और बढ़ने की आशंका है।

येरूशलम: इजरायली सेना को लेबनान में एक और बड़ी सफलता मिली है। इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर मोहम्मद अली जमौल को मार गिराया है। यह कार्रवाई दक्षिणी लेबनान के डेर अल-ज़हरानी इलाके में की गई। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि जमौल हिजबुल्लाह की रॉकेट यूनिट के शाक़िफ़ क्षेत्र का कमांडर था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। यह हमला हिजबुल्लाह की बढ़ती गतिविधियों के जवाब में किया गया। इस ऑपरेशन से इलाके में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े – Shangri-La Dialogue: CDS अनिल चौहान का पाकिस्तान को करारा जवाब – बोले, “अब सिर्फ भारत नहीं, हमारी रणनीति भी बदल गई है”

इजरायली एयरस्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर मोहम्मद अली जमौल

दक्षिणी लेबनान में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक अहम कार्रवाई में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद अली जमौल को मार गिराया है। जमौल पूरे युद्ध के दौरान इज़रायली नागरिकों और सैनिकों पर कई रॉकेट हमलों का जिम्मेदार था। हाल के दिनों में वह फिर से दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के आतंकवादी ढांचे को खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। IDF के अनुसार, उसकी गतिविधियां इज़रायल-लेबनान समझौते का उल्लंघन थीं। इज़रायल पर किसी भी खतरे को खत्म करने के लिए IDF ने साफ किया है कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह ने खोला मोर्चा, इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध की यह है पूरी कहानी

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी युद्ध की शुरुआत 7 अक्तूबर 2023 को हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला किया। इसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पर भारी कार्रवाई की, जिसमें अब तक 53,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमले शुरू कर दिए। जवाब में इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप लीडर हसन नसरल्लाह को मार गिराया और दक्षिणी लेबनान में उसके कई कमांड सेंटर तबाह कर दिए। इस कार्रवाई में सैकड़ों हिजबुल्लाह आतंकी मारे गए। हिजबुल्लाह ईरान समर्थित शिया आतंकवादी संगठन है।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com