“जश्न-ए-इमामे आज़म अबू हनीफ़ा” जलसा 7 को

गोरखपुर। फ़ैजाने आला हजरत कमेटी के तत्वावधान में अहमद नगर चक्शा हुसैन निकट नूरी मस्जिद पर 7 मई रात 9:00 बजे “जश्न-ए-इमामे आज़म अबू हनीफ़ा रजियल्लाहु अन्हु” जलसा आयोजित किया जायेगा। कमेटी के मौलाना शादाब अहमद ने बताया कि जलसे में मऊ के मुफ्ती रिजवान अहमद शरीफी व मुफ्ती मो0 अजहर शम्सी का खिताब होगा। अध्यक्षता हाफिज मो. शम्सुद्दीन व संचालन मौलाना सैफ अली फैजी करेंगे। नात शादाब रजवी व मो. दारैन पेश करेंगे। तिलावत कारी अरशद हुसैन करेंगे।