चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
हरदोई कछौना / कोतवाली कछौना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विकास खंड कछौना के परिषदीय विद्यालयों में पुनः जारी चोरियों का खुलासा कोतवाली कछौना पुलिस ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान किया। कछौना के परिषदीय विद्यालयों में एक बार फिर से हो रही अनवरत चोरियों के लिए पुलिस अधीक्षक ने कछौना पुलिस को कड़े निर्देश दिये थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में कछौना पुलिस ने बीती रात चोरियों में संलिप्त दो अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया।
परिषदीय विद्यालयों में सिलसिलेवार रूप से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके लिये जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को फटकार भी लगाई थी
विकास खंड कछौना में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही एच.सी.एल.फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए कीमती उपकरण लैपटॉप, प्रोजेक्टर, इनवर्टर, सोलर पैनल आदि लगाए गए हैं, जिसको निशाना बनाकर पिछले कुछ महीनों में चोरों ने क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में सिलसिलेवार रूप से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके लिये जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को फटकार भी लगाई थी l जिस पर हरकत में आई कछौना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में घटना को अंजाम दे रहे चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चोरियों का खुलासा किया था। जिसके बाद विकास खंड कछौना के शिक्षा के मंदिरों में हो रही अनवरत चोरियों का सिलसिला थम गया था l लेकिन कुछ महीनों बाद यह सिलसिला फिर से जारी हो गया और चोरों ने विकासखंड कछौना के शिक्षा के मंदिरों को पुनः अपना निशाना बनाना आरंभ कर दिया l
प्राथमिक विद्यालय मल्हपुर, टुटियारा सहित एक दर्जन विद्यालयों को चोरों ने अपना निशाना बनाया
जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मल्हपुर, टुटियारा सहित एक दर्जन विद्यालयों को चोरों ने अपना निशाना बनाया l पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कछौना पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे l जिस पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली कछौना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में बीती रात चोरी के माल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया l जिसका खुलासा कोतवाली कछौना के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सरोज ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान किया। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश उर्फ छोटे पुत्र प्रभुदयाल निवासी ग्राम सुजानपर थाना कछौना के पास से एक इनवर्टर दो बैटरी दो सोलर पैनल और अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश निवासी ग्राम बाण थाना कछौना के पास से एक सोलर प्लेट व पानी की टंकी, गिलास, थाली बरामद हुआ है l पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज, उपनिरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेडकांस्टेबल शिवपूजन तिवारी, कांस्टेबल प्रवेंद्र पटेल, कांस्टेबल अंकुल सिंह, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल बीरन यादव रहे।