कारगिल युद्ध के दैरान 527 सैनिको ने अपने प्राणों को न्योछावर करके सफलता पूर्वक बड़ी जीत दिलाई थी
मथुरा। मथुरा कारगिल में हुए सन 1999 को भारत पाकिस्तान युद्ध मे पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद मथुरा में हर साल विजय दिवस मनाया जाता है। जहा मथुरा में बाइक रैली निकाल कर जश्न मनाया गया। बाइक रैली का शुभ आरम्भ करने के लिए ARTO मनोज मिश्रा चीफ गेस्ट के रूप में आए जिन्होंने तिरंगा लहराकर रैली की शुरुआत की जहाँ कारगिल ऑपरेशन विजय की सफलता के बाद कारगिल विजय दिवस का नाम रखा गया।
इस दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने सफलतापूर्वक पाकिस्तान को खोने वाले उच्च चौकी की कमान संभाली थी। कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दौरान शहीदों को नमन भी किया जाता है।
वही बाइक रैली मथुरा के NH2 राष्ट्रीय राजमार्ग पर जय गुरुदेव मंदिर के समीप से इसकी सुरुआत की और मथुरा के प्रमुख जगहों पर होते हुए जय गुरु देव मंदिर के समीप ही खत्म हो गई। कारगिल युद्ध के दैरान 527 सैनिको ने अपने प्राणों को न्योछावर करके सफलता पूर्वक बड़ी जीत दिलाई थी।