चोरी की घटना का खुलासा
गोरखपुर ।बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी। इस बीच बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान कुड़ाघाट तिराहे से तीन वाहन चोर कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की। यह बाइक कैंट, गुलरिहा और खोराबार क्षेत्र के चुरायी गई थी।
वाहन चोरी की इस घटना का पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनय कुमार सिंह और सीओ कैंट प्रभात राय ने बताया कि कैंट इंस्पेक्टर चन्द्रभान सिंह हमराहियों के साथ रात करीब ढाई बजे कुड़ाघाट तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बाइक से आ रहे तीन युवकों को रोक कर पुलिस ने जांच किया। जांच में उनके पास से मिली बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद हुई। पकड़े गए युवकों की पहचान कैंट क्षेत्र के बिलंदपुर निवासी आयुष चौहान, महादेव झारखण्डी कृष्णा कुमार उर्फ छोटू और खोराबार क्षेत्र के जंगल सिकरी इंदिरा आवास विकास कालोनी निवासी सोहन के रूप में हुई।
बरामद बाइक यहां से हुई थी चोरी
-कैंट क्षेत्र के बिलंदपुर बांसगांव कॉलोनी निवासी बृजकिशोर सिंह की बाइक 22 जून को चोरी हुई थी।
-शाहपुर क्षेत्र के जंगल मातादीन निवासी प्रेम नारायन मिश्र की बाइक 25 जून को बेतियाहाता सिद्धी लॉन से चोरी हो गई थी।
-शाहपुर क्षेत्र के आरोग्य मंदिर निवासी आलोक सिंह की बाइक 6 जून को दाउदपुर स्थित डॉ. एसपीडी द्विवेदी के क्लीनिक से चोरी हुई थी।
-कैंट क्षेत्र के पैडलेगंज पंजाबी टोला निवासी गोपाल आनंद की बाइक मोहल्ले से ही 14 अप्रैल को चोरी हुई थी।
-खजनी क्षेत्र के ढढौना गांव निवासी रामहरि निषाद की बाइक 7 अप्रैल को गुलरिहा क्षेत्र के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के सामने से चोरी हो गई थी।
-खोराबार निवासी महेश कुमार की बाइक 19 मई को राम बरन चौराहा बाईपास से चोरी हो गई थी।
पुरस्कृत होगी पुलिस की टीम
वाहन चोरों को पकड़ने वाली टीम में कैंट इंस्पेक्टर चन्द्रभान सिंह, दरोगा कैसर खां, सूरज सिंह, श्याम मोहन, नरेन्द्र प्रताप राय, संजय सिंह, कांस्टेबल लालचन्द्र प्रसाद और शैलेन्द्र यादव शामिल रहे। एसएसपी ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।