गुरु पूर्णिमा के इस मौके पर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सीओ इस मौके को गवाना मुनासिब नहीं समझे, और उन्होंने भी आन डियूटी सीएम साहब को अपना गुरु मान कर उनके चरणों में वर्दी पहने ही नदमस्तक हो गए।
गोरखपुर। सीएम के चरणों में नतम्स्त्क हुई खाकी, खाकी की गरिमा भूल गए सीओ, जी हां खाकी जब तन पर चढ़ता है, तो गुमान अपने आप आ जाता है, और किसी के आगे सर न झुकाने का गुरुर भी, लेकिन आज जमाना कुछ और ही हो गया है, ताजा मामला गोरखपुर का है, जहा गोरखनाथ थाने के क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने सीएम योगी के चरणों में आन डियूटी वर्दी में सर झुका कर उनका आशीर्वाद लिया।
बीते दिन गुरु पूर्णिमा का दिन था, और कल के दिन सीएम योगी के जितने भी शिष्य थे, वो अपने गुरु के आशीर्वाद के लिए वहा पहुचे थे, और उनके चरणों में शीश झुका कर ऊन्हे तिलक लगा कर उनका आशीर्वाद लिया था, लेकिन इन सबसे अलग हटकर कुछ नजारा जो देखने को मिला वो किसी के गले नहीं उतर रहा है, गुरु पूर्णिमा के इस मौके पर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सीओ प्रवीण कुमार सिंह भी इस मौके को गवाना मुनासिब नहीं समझे, और उन्होंने भी आन डियूटी सीएम साहब को अपना गुरु मान कर उनके चरणों में वर्दी पहने ही नदमस्तक हो गए।
ये फोटो कैसे वायरल हुआ ये तो नहीं मालूम लेकिन सीओ प्रवीण सिंह खुद अपने फेसबुक पर आशीर्वाद लेते और माला पहनाते फोटो को शेयर किया था, जिसके बाद फेसबुक पर तमाम लोगो के साथ ही फोटो मीडिया के हाथ लगते ही वो सुर्खियों में तब्दील हो गया, ये वही सीओ है, जो सीएम के आते ही उनके इर्द गिर्द ही नजर आते है, सीएम के जनता दरबार के दौरान या गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान सीओ प्रवीण उनके आगे पीछे ही नजर आते है, अब उनकी ये एक्टिविटी को किस नजर से देखा जाए ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा, कि आन डियूटी वर्दी में किसी के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लेना और उन्हें माला पहनाना ये कितना सही है, फिलहाल अब इस मामले पर सीओ प्रवीण कुमार के साथ तमाम अधिकारी मौन है, लेकिन अब ये फोटो वायरल होने के साथ ही सीओ प्रवीण कुमार के लिए गले का फांस बन चुका है।