आग की लपटों से किसनो की 45 एकड़ फसल जलकर हुआ राख

गोरखपुर। बेलघाट और पिपरौली क्षेत्र में आग लगने से 45 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल राख हो गई, तेज हवा के चलते आग ने विकराल रुप ले लिया था, जिससे आग बुझाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, बेलघाट प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के ताल में कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई हो रही थी गेहूं की धुलाई के लिए पिकअप लाई गई थी अचानक पिकअप में आग लग गई।

आग की लपट ने टिकुलिया डाल के किसानों की 35 एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई बताया गया कि टिकुलिया डाल के संदीप अपनी पिक अप लेकर गेहूं की धुलाई करने गए थे कि तभी वहां घटना घटी ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

पिपरौली प्रतिनिधि के अनुसार सहजनवा क्षेत्र करेला गांव के हरैया कानूनगो सिवान में दोपहर 12:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से किसानों के करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ी पहुंची ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया विधायक शीतल पांडे ने मौके पर पहुंचे किसानों को सहायता दिलाने की बात कही राज्यकर्मियों ने नुकसान का आकलन किया।