नदी में कूदी युवती, मछुवारे ने बचाया

गोरखपुर । शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे रोहिन नदी के मानीराम पुल पर पहुची और बीच पुल से नदी मेंं कूद गयी। नदी के पानी में युवती के गिरने पर तेज झम की आवाज हुई ।पुल के नीचे चिउटहा का लालसा कुमार मछुवारा मछली मार रहा था।आवाज सुनकर ईधर उधर देखा तो नदी में डूबती युवती दिखाई दी।दौड़ कर नदी में कूद गया और युवती को नदी से बाहर निकालकर पुल पर लाया।पुल पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।युवती अचेत थी कुछ देर बाद होश में आयी तो उसने अपना नाम सरिता गनेसपुर फरेन्दा महराजगंज बताया। कूदने का कारण परिवारिक कलह बताया।चिउटहा के प्रधान अशोक कुमार ने परिजनों को फोनकर बुलाया। और परिजन पहुचे और युवती को साथ ले गये।