प्राथमिक विद्यायल की जमीन पर भू माफियाओ ने किया कब्ज़ा, बीच सड़क पर बच्चे करते है प्रार्थना

2014 में कोर्ट से बेदखली का आदेश हुआ था लेकिन डीएम के बाबू प्रहलद यादव भू माफियाओ के सगे सम्बन्धी है जिसके कारण अब तक कोई कार्यवाई नही हुई है।

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के खिदराबाद गावं में स्थित प्राथमिक विद्यायल में, जहा विद्यालय की जमीन को जयराम यादव सहित कई भू माफियाओ ने कब्जा कर रखा है। जिसके कारण बच्चे विद्यालय की जगह बीच सड़क पर प्रार्थना करते है यहाँ तक की मिड-डे मिल का खाना भी सड़क पर ही खाते है। इस मामले में गावं के प्रधानपति पल्टू यादव ने डीएम सहित शासन तक को पत्र लिखा है लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नही हुई है। हालाँकि 2014 में बेदखली का आदेश भी हुआ है लेकिन डीएम के बाबू प्रह्लाद यादव भू माफियाओ के सगे सम्बन्धी है। इसलिए अब तक कोई कार्यवाई नही हुई है। इस मामले में उप-जिलाधिकारी से सवाल किया तो कहा की जाँच कर कार्यवाई की जाएगी।

इस मामले में विद्यालय के बच्चे के कहा कि हम लोग सड़क पर प्रार्थना करते है और खाना भी सड़क पर ही खाते है, काफी डर लग लगता है क्योकि हमेशा जानवर आते रहते है।

वही विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया की हमारे विद्यायल में बाउनडरी नही है जिसके चलते बच्चे सड़क पर प्रार्थना करते है और सड़क पर ही खाना खाते है। इस विद्यालय के पास जमीन भी है लेकिन दबंगो ने उसे कब्जा कर रखा है।

वही प्रधानपति ने पोल खोलते हुए कहा की विद्यालय की जमीन पर भू माफियाओ का कब्जा है जिसपर 2014 में उप-जिलाधिकारी के कोर्ट से बेदखली का आदेश हुआ था लेकिन डीएम के बाबू प्रह्लाद यादव की वजह से अब तक कोई कार्यवाई नही हुई क्योकि डीएम के बाबू प्रहलद यादव भू माफियाओ के सगे सम्बन्धी है। हमने इस मामले में डीएम से लगाकर शासन तक शिकायत किया है लेकिन चार साल बीत चुके है कोई कार्यवाई नही हुई है। ऐसे में बच्चे सड़क पर ही प्रार्थना करते है और खाना खाते है। हमेशा डर रहता है की कही कोई जानवर न आ जाये।

इस पुरे प्रकरण में उपजिलाधिकारी ने कहा की इस मामले में कार्यवाई की जाएगी और बेदखली का आदेश हुआ है तो वो बेदखल ही होगा, बाबु के खिलाफ जाँच की जाएगी।