मगहर लाइव:  मगहर पहुंचे पीएम,सीएम ने किया जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने मगहर में संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाई।

गोरखपुर ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के मगहर में कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए गुरूवार की सुबह पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने मगहर में संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाई। अब से कुछ देर बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले, सुबह लखनऊ हवाई अड्डा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार स्वागत किया।

मौसम खराब होने और बार-बार बारिश के आसार बनने के बावजूद संतकबीरनगर के मगहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुबह छह-सात बजे से ही संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज और सिद्धार्थनगर से कार्यकर्ता बसों, कारों और दो पहिया वाहनों से लोगों को लेकर-लेकर रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं। इस बीच दो बार रैली स्‍थल पर बारिश भी हो चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी संतकबीर के 620 वें प्राकट्य समारोह में शिरकत करने मगहर पहुंचे हैं। वह नई दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से सीधे मगहर पहुंचे। मगहर में संतकबीर की निर्वाण स्थली पर फूल और चादर चढ़ाने के बाद वह कबीर अकादमी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे।