मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्री देव्या गिरी महाराज ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए 10 जून को मनकामेश्वर उपवन घाट गोमती तट डालीगंज लखनऊ में रोज़ा इफ्तार की आम दावत का ऐहतमाम किया
लखनऊ। लखनऊ शहर गंगा जमुनी तहज़ीब का आज भी मरकज़ (केंद्र) है जहा बेगम आलिया ने बड़े मंगल के पवन पर्व पर सबीलो और लंगर की शुरुआत की वही मनकामेश्वर उपवन घाट, गोमती तट डालीगंज लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्री देव्या गिरी महाराज ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए 24 रमज़ानुल मुबारक यानी 10 जून 2018 दिन रविवार को रोज़ा इफ्तार की आम दावत का ऐहतमाम किया है।
हिन्दू मुस्लिम एकता को बरकरार रखने के लिए और लखनऊ की गंगा जमुनी तहज़ीब की हिफाज़त के लिए आप सभी से गुज़ारिश है की ज़्यादा से ज़्यादा तादात में रोज़दार इस रोज़ा इफ्तार में शिरकत करके हिन्दू मुस्लिम एकता के पैगाम को श्री महंत देव्या गिरी महाराज (मनकामेश्वर मंदिर) के साथ मिलकर आगे बढ़ाये।
नोट – मगरिब की नमाज़ का बजमात ऐहतमाम किया गया है।