मारपीट से तंग आकर युवती ने लगाईं फ़ासी

हरदोई,पाली। रविवार रात पचदेवरा थाना के अंतर्गत मैकपुर गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।ससुराल वालों ने शव को पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर पति,दो जेठ समेत एक जेठानी पर अभियोग पंजीकृत कराया है।

अरवल थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरवा दहिलिया निवासी खुशीराम पुत्र हरिश्चंद्र अरवल थाने में ही होमगार्ड के पद पर तैनात हैं।खुशीराम ने अपनी पुत्री अनुजा की शादी 17 जून 2014 को पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव मैकपुर निवासी हरिओम पुत्र कैलाश के साथ की थी जिसमे उसने अपनी हैसियत के मुताबिक़ दान दहेज भी दिया था। शादी से दो वर्षों तक उसकी पुत्री अपनी ससुराल में आराम से जीवन यापन करती रही।अचानक पुत्री के जेठ रामनरेश, आदेश पति हरिओम पुत्रगण कैलाश व जेठानी सीता देवी पत्नी रामनरेश मोटरसाइकिल व भैस की मांग कर अनुजा को आए दिन प्रताड़ित करने लगे ।

अनुजा के पिता खुशीराम के बताने के मुताबिक उक्त चारों ने उसकी पुत्री को पीट पीट कर मार डाला और शव को पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र पर छोड़ गए।घटना की सूचना मिलने पर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे छेत्रधिकारी शाहाबाद आर.सिंह ने पिता खुशीराम की तहरीर लेकर पचदेवरा पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दे दिया।

पचदेवरा पुलिस मामले का अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका की लगभग तीन वर्षीय प्रतिमा व एक माह की पुत्री भी है। मृतका के शरीर में चोट व गले में फांसी के फंदे का निशान पाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आए दिन मारपीट से तंग आकर अनुजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद ससुराल वाले उपचार के लिए नगर के स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे। कि रास्ते मे ही अनुजा ने दम तोड़ दिया डर की वजह से ससुराल के लोग शव को स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर फरार हो गए।