जर्जर मकान गिरा बाल बाल बचे जायरीन

अम्बेडकरनगर। बसखारी किछौछा शरीफ में जायरीनों के लिए बना हुआ पुराना दो मंजिला निजी अवैध जर्जर मकान गिर गया। बिल्डिंग में कोई जायरीन उस समय नही था। क्योंकि दरगाह शरीफ में उस समय अदालत का समय था। जायरीन बाबा के दरबार मे हाजरी देने गए थे।

बताते चलें कि दरगाह शरीफ बिहारी बस्ती की तरफ मोबीन और गुड्डू कबाड़ी का एक पुराना मकान था जिसमें जायरीनों को रहने के लिए कमरा दिया जाता था जबकि गिरा हुआ मकान किसी भी तरीके से गेस्ट हाउस या अन्य तरीके से इस्तेमाल करने की हालत में नहीं था, फिर भी 42 जायरीन इस गेस्ट हाउस में रह रहे थे।

प्रशासन की लापरवाही आज एक बड़ी घटना के रूप में बदल गई बिल्डिंग गिरने की बात सुनते ही दरगाह और आसपास के हजारों लोग एकत्रित हो गए सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जे.सी.बी. मशीन बुलाकर गिरी इमारत के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मौके पर बचाव और राहत कार्य में नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने जी जान लगा दिया है।