गांव में करीब आधा दर्जन कुत्तों ने 50 साल की महिला को काट कर महिला को मौत के घाट उतार दिया, सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत गौनारिया ग्राम सभा में आवारा कुत्तों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई है। इस बार कुत्तों ने किसी बच्चे या किशोर को नहीं बल्कि बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया।
यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज पुलिस थाना अंतर्गत गौनरिया गांव में करीब आधा दर्जन कुत्तों ने 50 साल की महिला को काट कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला की पहचान गौनरियां गांव की सुरस्ती देवी के रूप में की है। सुरस्ती देवी पर आवारा कुत्तों ने तब हमला किया जब वह खेत में काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि सुरस्ती देवी आठ से दस कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई, बाद में घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुच कर कुत्तो को भगाया पर देरी होने की वजह से कुत्तो ने बुजुर्ग महिला को इतनी बुरी तरह नोचे थे कि शरीर की हड़िया तक दिखने लगी थी। अधिक खून बहने और बुरी तरह काटे जाने की वजह से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
आपको बता की यह आदमखोर हो चुके कुत्तो की पहली घटना नही है। इस से पहेले भी इन आवारा कु्त्तों के हमले ने दो गाय बछड़ो, चार बकरियों, वह एक मोर को अपना शिकार बना उनको मार डाले है। यह दूसरी घटना है जब इन्ही कुत्तो ने इस बार किसी इंसान को अपना शिकार बना उसको मार डाला है जब कि ग्रामीणों का कहना है कि यह कुत्ते अक्सर बच्चों को भी घेरकर भोकते है और उनको डर है कि कही यह बच्चो को अपना शिकार न बना ले। जिस डर से अब गौनारिया गांव में आदमखोर कुत्तों का जबरदस्त आतंक चल रहा है, लोग कुत्तो की डर की वजह से खेत खलियान कम निकल रहे है जब कि बच्चों में डर फैल गया है कि कही कुत्तो का झुंड बच्चो पर हमला न कर दे जिस डर से बच्चे स्कूल और खेलने के लिए कम घर से निकल रहे है। जब कि घटना के बाद ग्रामीणों की इन कुत्तो पर खास नज़र है जिस से लोग डंडो के साथ बाहर आ जा रहे है।
आवारा व आदमखोर हो चुके इन कुत्तो से निपटने के लिए ग्रामीण तमाम उपायों के साथ अपने को सुरक्षित रखने के प्रयास में है। साथ ही प्रसासन से इन कुत्तो से निपटने के लिए जल्द से जल्द उपाय करने की गुहार लगा रहे है। ताकि कोई अब इन आदमखोर हो चुके कुत्तो की जद में न आ सके और न ही किसी मासूम को अपना शिकार बना सके। फिलहाल घटना की जानकारी होते ही एसडीएम प्रमोद कुमार कप्तानगंज ने घटना की जानकारी होते ही गांव में पहुच पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिए और पशु चिकित्सा अधिकारी को जाच कर रिपोर्ट करने की बात कही।