लखीमपुर खीरी। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर का है आये दिन बेकाबू होते भारी वाहन लोगों को टक्कर मार कर बड़ी वारदात करके बेधड़क निकल जाते है और पुलिस लगी रहती है अपनी जेब गरम करने में।न तो यातायात पुलिस को आम जन की जान माल की सुरक्षा की फ़िक्र है और न ही जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस को।
कोतवाली सदर क्षेत्र की पुलिस चौकी एलआरपी के अंतर्गत बहराइच रोड पर शाहजहांपुर निवासी अशोक अग्रवाल का हुंडई शोरूम है। रोज की भांति शुक्रवार को शोरूम के बाहर सडक किनारे पीडब्लूडी की जगह पर गाडियां खडी थी।शुक्रवार को करीब चार बजे के आस पास एक अनियंत्रित ट्रक राजापुर की तरफ से आ रहा था अचानक वह शोरूम के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ता हुवा पड़ोस के एक होटल में जा घुसा गनीमत यह रही की होटल बंद था। घटना होने के बाद वहां भारी भीड जमा हो गयी।ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कई गाडियां ध्वस्त हो गयी गनीमत यह रही कि होटल बन्द था जिससे कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई।ट्रक की टक्कर इतनी भीषड़ थी जिसमे दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई वही होटल स्वामी अशोक यादव का लगभग पचास हजार का नुकसान हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ट्रक को अपने कब्ज़े में लेकर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर देती है।अब सवाल यह उठता है कि इस प्रकार की होने वाली घटनाओं से पुलिस क्यों नहीं सबक लेती है । अगर पुलिस मुस्तैदी से रफ़्तार के बादशाओं पर अंकुश लगाय तो भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सकता इस पर पुलिस के ज़िम्मेदारों को सोचना होगा।