गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 15 मार्च से चल रही है ,जो 8 मई तक चलेंगी। कल होने वाली बीए-बीएससी भाग एक गणित का प्रथम प्रश्नपत्र और बीए भाग दो समाजशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र का पर्चा सोशल मीडिया पर लीक हो जाने से डीडीयू प्रशासन में हड़कम्प मच गया। विश्वविद्यालय ने दोनों परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है।
विश्वविद्यालय ने दोनों परीक्षाओं को किया स्थगित
गोरखपुर विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार सुबह पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बीए-बीएससी भाग एक गणित प्रथम प्रश्नपत्र का पर्चा सोशल मीडिया और वॉट्सएप ग्रुप पर लीक हो गया। इसके बाद आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेपर स्थगित कर दिया। लेकिन सुबह होते ही आज दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली बीए भाग दो समाजशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र का पर्चा भी लीक हो गया। विश्वविद्यालय को आनन-फानन में इस परीक्षा को कैंसिल करना पड़ा।
सुबह विश्वविद्यालय पर पहुंचे छात्र निराश होकर घर वापस लौट गए। विश्वविद्यालय में सुबह की पाली में परीक्षा देने आई छात्रा नीतू ने बताया कि उनकी पूरी तैयारी पर पानी फिर गया और नए सिरे से उन्हें तैयारी करनी पड़ेगी।
वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी और रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि कल देर शाम पर्चा आउट होने की खबर मीडिया के माध्यम से मिलने के बाद ही परीक्षा स्थगित कर दी गई। आज सुबह दूसरी पाली में होने वाले समाजशास्त्र की परीक्षा का पर्चा आउट होने के बाद इसे भी स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रति कुलपति प्रो. एसके दीक्षित की अगुवाई में जांच समिति गठित कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से दोनों पेपर वापस मंगा लिए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में लगभग पौने दो लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। जबकि विश्वविद्यालय में 6,000 छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करते हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय से 305 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इसके पहले भी वर्ष 2012 की वार्षिक परीक्षा में बीए-बीएससी भाग एक अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र और बीकाम प्रथम वर्ष का पर्चा भी लीक हो गया था। प्रश्नपत्र लीक करने की घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के प्रबंधक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खासमखास माने जाने वाले पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह के पुत्र हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उनकी नियुक्ति कुलपति के पद पर हुई है।