3 दिन से हो रही रुक-रुककर बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया है लेकिन अपराधियों को कैद करने वाली पुलिस अब खुद कैद होकर रह गई है जी हां हम नहीं कह रहे बल्कि तस्वीरें बयां कर रही हैं
मथुरा। मथुरा में कई दिनों से हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जल निकासी ना होने के कारण मथुरा की सड़कों को तालाब बना दिया है। लगातार हो रही बारिश ने मथुरा में सड़क के साथ साथ हाइवे थाना को भी तालाब बना दिया है। थाने में घुसे पानी से पुलिस कर्मी कैद होने से मजबूर है। थाने पर आने वाले फरयादी भी अपनी समस्या लेकर थाने तक नही पहुँच पा रहे है। बारिश के कारण सड़क पर घंटो से जाम लगा हुआ है।
मथुरा में 3 दिन से हो रही रुक-रुककर बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया है लेकिन अपराधियों को कैद करने वाली पुलिस अब खुद कैद होकर रह गई है जी हां हम नहीं कह रहे बल्कि तस्वीरें बयां कर रही हैं इन तस्वीरों में साफ है। ये नजारा थाना हाईवे का है जहाँ 3 दिन में हुई बारिश से न सिर्फ आम आदमी ही परेशान है बल्कि थाने को भी तालाब में तब्दील कर दिया है थाना परिसर में जिधर देखो उधर पानी ही पानी है पुलिसकर्मी कुर्सियों के ऊपर या फिर पत्थरों पर बैठकर अपना काम कर रहे हैं क्योंकि थाने के अंदर पानी ने अपना कब्जा कर लिया है पुलिसकर्मी अपने आप को बचाने में जुटे हुए हैं कभी पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी फेंक रहे हैं तो कभी लोटे से लेकिन पानी है थाने से निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसे में पुलिसकर्मी बाहर आने जाने तक को भी मोहताज हैं। यहाँ सिर्फ पुलिसकर्मी ही परेशान नहीं है बल्कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ता भी परेशान हैं उन्हें थाने में जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है जैसे में कोई ना तो शिकायत ही दर्ज कराने आ रहा है और ना ही पुलिसकर्मी कुछ काम कर पा रहे हैं। थाने को तालाब में तब्दील हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है ऐसे में आखिर फरियादी कैसे अपनी समस्याओं का निदान कराने के लिए पुलिस के पास मदद को जाएं क्योंकि इस वक्त खुद पुलिसकर्मी ही अपनी मदद नहीं कर पा रहे हैं तो किसी और की क्या मदद करेंगे ऐसा नहीं है कि इस थाने में पहली बार बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया हो लेकिन थाना हाईवे में हर बार यही नजारा देखने को मिलता है यह थोड़ी देर हुई बारिश में ही थाना ताल तलैया बन जाता है और फरियादी परेशान होते रहते हैं लेकिन आज तक इस ओर किसी अधिकारी ने कभी ध्यान नहीं दिया। इस समस्या का कैसे निदान किया जाए मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर आनन फानन में यहां एक पंप लगाया गया जिस से पानी निकालने की सिर्फ कोशिश की जा रही है लेकिन थाना पानी की कैद से अब तक आजाद नहीं हो पाया है।
अब हम शहर के अन्य इलाकों की भी आपको तस्वीर दिखा दे 3 दिन से हो रही बारिश से यहां के क्या हालात बने हुए हैं मथुरा के किस हिस्से में भी आ जाएं वहां सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है बारिश का पानी घरों में घुस गया है । जहां एक ओर बरसात से गर्मी से राहत मिली है वही दूसरी और नगर निगम की लापरवाही से लोगो का जीना मुहाल हो गया है लोगो के घरों में पानी भर गया है और सड़क तालाब की शक्ल ले चुकी है हर ओर सिर्फ पानी ही पानी । बरसात से लोग घरों में।कैद होने के मजबूर हो गए है और रोज मर्रा की चीजो की चीजो के लिए भी तरस गए है। बरसात से न तो लोग के घरों।पर दूधिए ही पहुँचे और न ही खाने पीने का सामान लेने जा पा रहे है। सड़के पानी ने जाम कर दी है हर ओर सिर्फ जाम ही जाम है । यहां तक कि राष्ट्रीय राज मार्ग भी जाम है। क्योंकि शहर में पानी भरने की वजह से लोग राष्ट्रीय राज मार्ग का स्तेमाल कर रही है और जाम का शिकार हो रहे है।