गोरखपुर l शहर में जल्द मिनी मेट्रो दौड़ाने पर मंथन किया गया कमिश्नर अनिल कुमार की अध्यक्षता में जीडीए सभागार में हुई बैठक में डीपीआर तैयार करने वाले कंपनी राइट्स लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन एलएमआरसी के साथ ही कई विभागों के अफसरों ने शहर के ट्रैफिक पर अपने अपने सुझाव दिए तय हुआ कि इन सुझावों के मिनट्स तैयार होने के बाद दोबारा सभी विभाग टी एमपी पर लिखित सुझाव देंगे ।
जो राइट्स को मुहैया कराया जाएगा इसके बाद राइट्स मिनी मेट्रो डीपीओ को अंतिम रूप देगी बैठक में शहर के मास्टर प्लान ऑफ़ ट्रैफिक के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई संबंधित विभागों के अफसरों ने मेट्रो तक पहुंचने के लिए शहर के संबंधित रूटों पर बसे चलाने की जरूरत बताने के साथ ही कुछ चौराहों को चौड़ा करने आदि पर भी सुझाव दिए बैठक में डीएम के साथ ही एयर फोर्स,रेलवे,जीडीए,ट्रैफिक,नगर निगम लोक निर्माण विभाग रोडवेज आदि विभाग के अफसर मौजूद थे।