ग़ायब हुई बच्ची का मिला शव, 19 जुलाई को शादी समारोह में गई थी बच्ची

19 जुलाई को एक दलित परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह मे आया था, लडकी को उसकी मां ने छत पर लिटा कर सुला दिया था  कुछ देर सो रही लड़की वहा से गायब हो गई

रिपोर्ट @ जमाल अली

फर्रूखाबाद। इन्सानियत हुई शर्मसार 19 जुलाई को एक दलित परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह मे आया था। देर रात तक शादी का प्रोग्राम चल रहा था तभी इस लडकी को उसकी मां ने छत पर लिटा कर सुला दिया वहां पर पहले से कई और भी रिश्तेदार सो रहे थे लेकिन कुछ देर बाद वहा पर सो रही लड़की वहा से गायब हो गई।

परिजनों के काफी देर तक लडकी की तलाश की मगर लडकी का कही कोइ पता नही चला। शुक्रवार को शाम 5 बजे 3 दिन बाद खेतों में ग्रामीणों ने एक लाश को देखा जिसे तेज़ाब से जलाया गया था उसके शरीर पर कपड़े भी पूरे नही थे लाश मिलने की सूचना जब बच्ची के परिजनो को मिली और परिजन वहा पहुचे तो बच्ची को देख कर उसके मां बाप पछाडे मार कर गिर गए और बेहोश हो गए।

लोगों की सूचना पर पुलिस का पूरा अमला पहुच गया पुलिस अधिकारी डागस्कास्काड से लेकर फील्ड युनिट स्वाट टीम खोजी कुत्ते को चारो तरफ दौडाया गया मगर हाथ कुछ नही लगा। परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हैं जिसने सुना दोैडा चला आ रहा था मौजूद लोग पुलिस को देख कर कहने लगे कि अगर कुछ सजगता पुलिस उस दिन दिखा देती तो शायद यह घटना न होती और बच्ची बच सकती थी।