लखीमपुर-खीरी। पलिया के लोकप्रिय व जनप्रिय विधायक रोमी साहनी गरीबो की मदद के लिए हर सम्भव मदद करने के लिए सबसे आगे रहेते है और यह कोई नई बात नही है हर दिन किसी ना किसी गरीब की मदद करने के लिए पलिया विधायक रोमी साहनी को आप सब खड़ा पाएंगे यह अब आम बात है।
ब्लाक बांकेगंज के ग्राम संसारपुर के मझरा बिलैया में आग लग जाने के कारण 6 घर आग की चपेट में आ गए थे और यह बात जब विधायक रोमी साहनी तक पहुँची तो वो अपने आप को रोक नही पाए और गरीब की मदद करने के लिए ब्लाक बांकेगंज के ग्राम संसारपुर बिलैया ग्राम में पहुँच गए और 24000 चौबीस हजार को मदद दी साथ मे प्रधान संसारपुर रामप्रसादभी मौजूद रहे जिनको मदद दी उनके नाम कमलेश,अर्जुन,दाता राम,धर्मदास,पंकज,डोरी, रामकुमार,भारत,रामनरेश,रामकली,रामसागर को आर्थिक मदद की और आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।