गोरखपुर। राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने वाले निषाद पार्टी के एक मात्र विधायक विजय मिश्रा की सदस्यता पार्टी ने रद्द कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने गोरखपुर में विजय मिश्रा को पार्टी से निष्कासित करने का ऐलान किया। संजय निषाद ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर क्रॉस वोटिंग और पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है।
गोरखपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने भदोही के ज्ञानपुर से पार्टी के विधायक विजय को निष्कासित कर दिया है। 2017 विधानसभा चुनाव में बाहुबली विजय मिश्रा ने निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता था।