MMMUT प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, बीटेक में आदर्श पाल तो एमसीए में पूजा पटेल रही अव्वल

20 फीसदी सीटों पर एचबीटीयू के साथ होगी साझा काउंसिलिंग

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में नये अकादमिक सत्र में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बीटेक में गोरखपुर के आदर्श पाल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। एमसीए में इलाहाबाद की पूजा पटेल अव्वल रही हैं। एमबीए में गोरखपुर के आदित्य तिवारी ने प्रवेश परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

सोमवार को कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह ने अकादमिक सत्र 2018-19 की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। इसे विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय के बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमएससी भौतिकी एवं पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए 12 और 13 मई को गोरखपुर, लखनऊ , आगरा, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद में 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। जिसमे करीब 19,000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था।

विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया में हुए बदलाव के मद्देनजर अब बीटेक की 20 फीसदी सीटों पर जेईई मेन के स्कोर के आधार पर प्रवेश होगा। इसके लिए प्रवेश काउंसिलिंग हरकोर्ट बटलर टेक्नालॉजिकल यूनिवर्सिटी, (एचबीटीआइ) कानपुर के साथ संयुक्त रूप से होगी। 10 फीसदी सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा। जबकि उत्तर प्रदेश के अलावा देश के दूसरे प्रांतों के प्रवेशार्थियों के लिए भी विश्वविद्यालय में बीटेक की 10 फीसद सीटें आरक्षित होंगी। कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह ने बताया कि दूसरे प्रदेश के निवासी छात्रों के लिए आरक्षित 10 फीसद सीटें विश्वविद्यालय की वर्तमान सीटों से अतिरिक्त होंगी। ऐसे में बीटेक में कुल सीटों की संख्या में 66 का इजाफा होगा। इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मिल गयी है।

प्रवेश परीक्षाओं में शीर्ष स्थान

बीटेक
1-आदर्श पाल, गोरखपुर
2-अमन पांडेय, गोरखपुर
3-आदर्श सिंह, मऊ
4-सौरभ त्रिपाठी, गोरखपुर
5-इशिता अस्थाना, लखनऊ

एमसीए 
1-पूजा पटेल, इलाहाबाद
2- अपूर्वा मिश्रा, कानपुर
3-सत्यम पांडेय, गोरखपुर
4-अनुराग पांडेय, इलाहाबाद
5- लालचंद, प्रतापगढ़

एमबीए
1-आदित्य तिवारी, गोरखपुर
2-सागर पांडेय, गोरखपुर
3-प्रगति श्रीवास्तव, गोरखपुर
4 -अभिषेक पांडेय, गोरखपुर
5-दिव्य प्रकाश पांडेय, देवरिया