गोरखपुर। लूट और हत्या की कोशिशों में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को राजघाट पुलिस ने दबोच लिया ,पकड़े गए बदमाश की पहचान खोराबार इलाके के महेशरा निवासी संदीप निषाद के रूप में हुई पूछताछ में उसने मोबाइल फोन लूटने और चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है ।
एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर संदीप की धरपकड़ के लिए राजघाट थानेदार के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी संदीप ने मोबाइल फोन लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था सड़क पर चलने वाले लोगों के हाथों से मोबाइल फोन लूट लेता था उसके खिलाफ इसी साल खोराबार थाने में हत्या की कोशिश और राजघाट थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि दोपहर में बदमाश की तलाश में निकली पुलिस टीम को सूचना मिली कि संदीप टीपी नगर चौराहे पर मौजूद है उसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया पूछताछ में उसकी पहचान संदीप के रूप में ही हुई तलाशी में उस के पास राजघाट इलाके से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ पुलिस टीम में राजघाट थानेदार सतप्रकाश सिंह के अलावा सिपाही जितेंद्र अरविन्द कुमार राय योगेश्वर पांडेय शामिल हैं।