मच्छरो के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलाएगी माउंटेड फागिंग

गोरखपुर। नगर निगम मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सभी वार्डों में साइकिल माउंटेद फॉगिंग मशीन से छिड़काव करा रहा है नगर निगम के अधिकारी फागिंग की निगरानी कर रहे हैं और रोजाना मेयर एवं नगर आयुक्त को वार्ड वार रिपोर्ट दी जा रही है 20 अप्रैल के बाद मच्छरों की संख्या कम होने की उम्मीद है मौसम के बदले मिजाज से मच्छरों का आतंक तेजी से बढ़ा है घर हो या दुकान दफ्तर हर जगह मच्छरों से लोग परेशान हैं इसको देखते हुए निगम ने 35 साइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीन मंगाई है।

इससे पहले निगम के पास महज 35 छोटी तथा दो बड़ी मशीन थी मच्छर के बचाव के लिए नगर निगम ने 70 कर्मचारियों को तैनात किया है लेकिन 5 से 10 कर्मचारी प्रतिदिन गैरहाजिर रहते हैं कर्मचारी शाम 5:30 बजे जिला संक्रामक रोग अस्पताल से एक साथ साइकिल माउंटेड फागिंग मशीन लेकर निकलते हैं इससे पहले उनकी ग्रुप फोटोग्राफी होती है जिसे नगर निगम के WhatsApp ग्रुप पर भेजा जाता है ताकि सभी अधिकारियों की इसकी जानकारी हो सके कर्मचारियों को वार्ड में जाकर स्थानीय पार्षद को सूचित कर उनके निर्देश पर छिड़काव कराया जा रहा है।

रोजाना आ रही है 50 से ज्यादा शिकायतें

मच्छरों को लेकर नगर निगम में रोजाना 50 से ज्यादा शिकायतें आ रही है ज्यादातर शिकायतें शहर के बाहरी हिस्से में आती है लोगों को लोगों का आरोप है कि छोटी मशीन मच्छर भगाने में बहुत कामयाब नहीं है वार्ड में एक साथ कई मशीनों का प्रयोग होगा तभी मच्छरों का आतंक कम होगा l