तीन बच्चों की माँ ने गुस्से में मिला दिया डायल 100, प्रेमी से तकरार पर थी खफा

गोरखपुर। तीन बच्चों की माँ को जब गुस्सा आया तो अपने ही प्रेमी को लुटेरा साबित करने के लिए डायल 100 मिला दी और लूट की सूचना  दे दी, पुलिस ने जब पूरी जांच की तो मामला प्रेमी से तकरार का निकला।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित आनंद चौक चौराहे से एक महिला ने डायल 100 पर फोन कर लूट होने की सूचना दी।

पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने भटहट टैक्सी स्टैंड से 100 नम्बर पर फोन कर बैग लूट की सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे गुलरिहा थाने के प्रभारी निरीक्षक जयदीप कुमार वर्मा ने पीड़ित महिला से पूछताछ की तो मामला प्रेमी प्रेमिका के बीच विवाद का निकाला।

इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन बच्चों की मां गीडा में एक कंपनी में काम करती है। उसका प्रेम प्रसंग पनियरा थाना के एक गांव के युवक से चलता है। प्रेमी से मिलने प्रेमिका पनियरा गई थी। वहां से गीडा के लिए लौट रही थी। जबकि प्रेमी उसे गीडा नहीं जाने देना चाहता था। वह साथ चलने के लिए कह रहा था। प्रेमिका जब उसकी बात नहीं मानी तो वह टैक्सी स्टैंड से प्रेमिका का बैग लेकर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रेमी ने महिला का बैग पनियरा थाने में जमा कर दिया है।