एमआरआई सेंटर का निर्माण होने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
गोरखपुर । गोरखपुर और बस्ती मंडल के मरीजों के लिए राहत की खबर है। जिला अस्पताल में एमआरआई स्थापना को शासन से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही एमआरआई सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है।
एमआरआई सेंटर का निर्माण होने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को एमआरआई जांच कराने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर इंतजार करना पड़ता था। बीआरडी में जांच न होने पर मरीजों को महानगर के निजी एमआरआई सेंटर पर जाकर उन्हें यह जांच करानी पड़ती थी। शासन ने मरीजों की परेशानी का संज्ञान लेते हुए पिछले दिनों एमआरआई सेंटर के संबंध में प्रस्ताव मांगा था। इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने प्राइवेट वार्ड के सामने पड़ी खाली जगह चिह्नित की। शासन को प्रस्ताव भेजा। शासन से इसे मंजूरी मिलने के साथ ही बजट भी जारी कर दिया है।
एसआईसी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि इसके लिए कार्यदायी संस्था के रूप में शासन ने सीएलडीएस का चयन किया है। उसे धन भी आवंटित कर दिया गया है। जल्द ही जिला अस्पताल में एमआरआई सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा। निर्माण पूरा होने के बाद मशीन स्थापित होगी।