कमिश्नर ने बैठक में कहा कि अवस्थापना निधि में ऐसे कार्य कराए जाएं, जिससे कि जलनिकासी जैसी समस्याओं का निराकरण हो सके।
गोरखपुर । गोरखपुर नगर निगम शहर के सभी 70 वार्डो में घर-घर कूड़ा उठाएगा। इस कार्य के लिए अवस्थापना निधि से 8 करोड़ रुपये से जरुरी संसाधन खरीदे जाएंगे। इसके अलावा अवस्थापना निधि के शेष धनराशि से सड़क एवं नालों को निर्माण किया जाएगा।
मंडलायुक्त सभागार में अवस्थापना निधि के कार्यों को लेकर हुई बैठक में कमिश्नर अनिल कुमार ने इस कार्यो की स्वीकृति प्रदान की। घर-घर कूड़ा उठाने के लिए 5 बड़े ट्रक, 60 मैजिक गाड़ियां, 225 ठेले, एक बड़ी पोकलेन मशीन, 4 छोटी पोकलेन मशीन, 10 ट्रेक्टर खरीदे जाएंगे। बैठक में मण्डल आयुक्त ने 30 करोड़ की नगर निगम की योजनाओं पर अपनी सहमति प्रदान की। इनमें 12 करोड़ रुपये के कार्य नगरीय अवस्थापना निधि और 18 करोड़ के कार्य नगर निगम 14वें वित्त आयोग की निधि से कराए जाएंगे।
कमिश्नर ने बैठक में कहा कि अवस्थापना निधि में ऐसे कार्य कराए जाएं, जिससे कि जलनिकासी जैसी समस्याओं का निराकरण हो सके। अवस्थापना निधि में गरीब मलिन बस्तियों में अधिक से अधिक प्रस्ताव तैयार किए जाएं। बैठक में महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि नालियों का निर्माण कराते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्माण डिस्चार्ज प्वाइंट से शुरू किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन, उपाध्यक्ष जीडीए अमित बंसल, नगर आयुक्त समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अवस्थापना निधि से मलिन बस्तियों में लगाए वॉटर एटीएम
कमिश्नर ने बैठक में निगम अधिकारियों से कहा कि अवस्थापना निधि से शुद्ध जलापूर्ति के लिए वाटर एटीएम लगाने की कार्य योजना बनाएं। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम की सभी गाडिय़ों में जीपीएस लगाने का निर्देश भी दिया। कहा कि इससे उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिलेगी। शहरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराने के लिए वाटर एटीएम लगाने के भी निर्देश दिए।