बहराइच। राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की ओर से आज नगर के डा०अम्बेडकर पार्क मे सुमनदेवी मन्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता मे बैठक की गयी। इसके बाद देश मे महिलाओं के विरुध बढ़ते अत्याचार,शोषण व अपराध को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया।
इस अवसर पर मनवीरता जिलाध्यक्ष, महासचिव रेशमा भारती, कुसुमा देवी, रीता भाष्कर, सुमन देवी, चिंकीराना, पूजा गौतम, सोनमदेवी, प्रियंका, बरखा, आरती, सुलोचना, रीमा, सबीना, सविता, शान्ति, वन्दना व मनीषा गौतम आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे।