फागिंग में लापरवाही से मेयर खफा,लगाई क्लास

गोरखपुर। कहने को तो शहर के विभिन्न इलाकों में नगर निगम की ओर से 7 मशीनों से फागिंग कराई जा रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है हर वार्ड में तीन या चार फागिंग मशीनें ही मच्छरों पर नियंत्रण कर रही हैं इस हकीकत को जानने के बाद मेयर सीताराम जायसवाल ने नाराजगी जताई और निगम के अधिकारियों को इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया।

मेयर सीताराम जायसवाल ने अपने कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हर वार्ड में सात -सात मशीनों से छिड़काव का प्लान बनाया गया था लेकिन करीब-करीब सभी वार्डों से शिकायत आ रही है कि केवल तीन चार ही मशीनें क्षेत्र में जा रहे हैं आधे घंटे में यह वापस भी आ जा रही है।

नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में 70 मशीन प्रतिदिन फागिंग के लिए भेजी जाए तथा दोपहर को बदलकर रोस्टर को बदलने का निर्णय लिया कि प्रत्येक वार्ड में प्रतिनिधि साइकिल माउंटेड एक मशीन 10 लीटर डीजल 2 लीटर पेट्रोल और सेल दवा के साथ कर्मचारी संबंधित वार्ड के पार्षद से संपर्क कर कम से कम 2 घंटे फागिंग कर आएंगे इसके अलावा चार बड़ी मशीनों से मुख्य मार्ग मलिन बस्ती और शहर के ऐसे स्थान जो बन्धो के आसपास और जलभराव प्रभावित क्षेत्र में फागण कराई जाए मच्छरों के पैदा होने का अंदेशा हो वहां पर कीटनाशक दवा का भी छिड़काव कराया जाए।