गोरखपुर। अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने (05103/ 05104 छपरा मदार छपरा 1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन फेरे में चलाने का निर्णय लिया है।
छपरा मदार स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को छपरा से रात 8:30 बजे से चलेगी सिवान देवरिया सदर होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से रात 12:20 बजे चलकर खलीलाबाद बस्ती गोंडा बाराबंकी बादशाह नगर लखनऊ जंक्शन कानपुर सेंट्रल इटावा टूंडला आगरा फोर्ट बयाना सवाई माधोपुर दुर्गापुर जयपुर फुलेरा किशनगढ़ के रास्ते मदार रात 11: 55 बजे पहुंचेगी वापसी में ट्रेन 26 मार्च को मदरसे रात 12:30 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से रात 10:50 बजे चल कर छपरा रात में 2:50 बजे पहुंचेगी ट्रेन में जनरल श्रेणी के साथ स्लीपर के पांच एसी 3 के पास एसी टू टायर का एक तथा एसएलआर आर डी क ेसहित 20 कोच लगेंगे।