नहीं रुक रही प्रतिबंधित गौवंशो की तस्करी, गौवंशो को नेपाली कत्ल खानो तक पहुॅंचाने का कार्य निरंतर जारी

पशु तस्कर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हो रही है तस्करी

बहराईच। इंडो नेपाल की खुली सीमा से होंकर इन दिनो भारी मात्रा मे भारतीय क्षेत्र के बेजुबान गौबंशो को नेपाली कत्ल खानो तक प्रतिबंध के बावजूद भी सीमावर्ती गाॅंव सीतापुर, मनवरिया, नरैनापुर के पशु तस्कर स्थानीय पुलिस तथा सीमा पर तैनात एस0एस0बी0 के जवानो की मिलीभगत से अब्दुल्लागंज बन क्षेत्र के जंगलो के रास्तो से नेपालगंज बाॅंके के नेपाली क्षेत्र नया नगर के रास्ते कत्लखानो तक पहुॅंचाने का कार्य निरंतर जारी है।

गौरतलब है कि कभी कभार पशु तस्करी को स्थानीय पुलिस तथा एस0एस0बी0 पकड़ कर अपना कोरम पुरा कर लेती है। सूत्र बताते है कि पशु तस्कर स्थानीय पुलिस को एक निर्धारित सुविधा शुल्क प्रदान कर अपने कार्य को आसानी से अंजाम देने मे सफल रहते है। एक पशु तस्कर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक माह पूर्व स्थानीय पुलिस ने कुछ लोगो को पशु तस्करी मे जेल भी भेजा है क्योकि वे पैसा नही दे पाये तथा कुछ तस्करो ने मोटी रकम देकर बच भी गये। इस सम्बंध मे एस0एस0बी0 के अधिकारी अपना पक्ष देने से इंकार कर दिया । लेकिन भारी संख्या मे प्रतिबंधित गौबंशो को नोमैंस के जंगल के रास्ते से नेपाल जाने का फोटो अपने आप मे प्रमाण के रूप मे प्रदर्शित हो रहा है।