गोरखपुर। गोलघर,बेतियाहाता, रुस्तमपुर, धर्मशाला बाजार सहित कई इलाकों में पटरी व्यवसाइयों को हटाकर उन्हें दूसरी जगह मुहैया कराने की तैयारी तेज कर दी गई है इसके लिए पटरी व्यवसाइयों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है पहले दिन 98 पटरी व्यवसाइयों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
पटरी व्यवसाइयों को जगह उपलब्ध कराने के बाद शहर के विभिन्न इलाकों को भी वेंडिंग जोन बनाया जाएगा हैदराबाद की स्काईलैब कंपनी के सर्वे के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ पर व्यापार करने वाले 7757 लोगों को चिन्हित करने के बाद नगर निगम प्रशासन इस पटरी व्यवसाइयों को स्थान उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि जमीन चिन्हांकन के लिए अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में 4 सदस्य कमेटी बना दी गई है जमीन चिन्हांकन के बाद सभी पंजीकृत पटरी व्यवसाइयों को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा नगर आयुक्त ने बताया कि इन पटरी व्यवसाइयों को दुकान आवंटन के बाद शहर के विभिन्न इलाकों को न्यू वेंडिंग जोन बनाया जा सकेगा नगर आयुक्त ने बताया कि प्रावधान के अनुसार पटरी व्यवसाइयों को 2 वर्ग मीटर का स्थान उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 15 मई तक पटरी व्यवसाई नगर निगम के रेंट विभाग में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपए निर्धारित है।