पति नही, प्रेमी चाहिए – पती को छोड़ भागी लड़की, मर्ज़ी के खिलाफ हुई थी शादी

लड़की की मर्ज़ी के खिलाफ माँ बाप ने उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी ब्याह कर पति के घर गई लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की ज़िद लेकर वहां से फरार हो गई

बहराइच। सारे रिश्ते नाते सब तोड़ के आ गई ले मै तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गई…..
ये लाइन भले की किसी हिंदी फ़िल्म के गाने की हों लेकिन आज जिला अस्पताल में घटी घटना पर बिल्कुल फिट बैठती हैं जहाँ लड़की की मर्ज़ी के खिलाफ माँ बाप ने उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी ब्याह कर पति के घर गई लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की ज़िद लेकर वहां से फरार हो गई और पुलिस को बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया और जब लड़की का चाचा और पति उसे लेने अस्पताल पहुचे तो उसने किसी के भी साथ जाने से साफ़ इनकार कर दिया। लड़की का कहना था की वो न तो मायके जाना चाहती है और न ही ससुराल उसे सिर्फ अपने प्रेमी के साथ रहना है और उसी के साथ वो जायेगी।

दरअसल कल देर रात पडोसी जनपद श्रावस्ती के इकौना बाज़ार में एक लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। पुलिस ने सूचना पाते ही लड़की को बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया और एक कांस्टेबल को उसके पास तैनात कर दिया गया। आज दोपहर जब लड़की को होश आया तो उसने अपनी पहचान किरण उर्फ़ रेनू इकौना श्रावस्ती की रहने वाली बताया। जो थाना पयागपुर इलाके के अपनी ससुराल से भाग कर आई थी बताया। पहचान होते ही पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर पयागपुर निवासी उसका पति और चाचा उसे लेने जिला अस्पताल पहुच गए। चाचा और पति को देख लड़की बिफर गई और हॉस्पिटल के बेड से बाहर चली आई लड़की किसी के भी साथ जाने से मना कर रही थी। उसके मुताबिक बीती 26 अप्रैल को उसके पिता उसकी शादी पयागपुर में उसकी मर्ज़ी के खिलाफ कर दी थी शादी के बाद वो 6-7 दिन पति के साथ रहकर वापस मायके आ गई थी। लेकिन हाल में उसे फिर से ज़बरदस्ती पति के घर भेज दिया गया। पीड़िता का आरोप है की उसका पति उसको मारता पीटता भी था जिसके चलते वो बीती रात वहां से भाग निकली और किसी तरह इकौना बाज़ार पहुची जहाँ उसकी तबियत बिगड़ने से वो बेहोश हो गई।

अब जिला अस्पताल में लड़की का पति और उसका चाचा उसे जब घर ले जाने की बात कहने लगे तो उसने उनके साथ जाने से साफ़ मना कर दिया उसका कहना है की वो किसी और से प्यार करती है और उसी के साथ रहेगी उसने आरोप लगाया की उसके माँ बाप और पति उस पर ज़बरदस्ती करते हैं ताकि वो अपने पति के घर जाकर रहे.वही लड़की के चाचा का कहना है की उनकी भतीजी किसी मुस्लिम लड़के के साथ रहना चाहती है जो उनको स्वीकार नहीं है जबकि लड़की अपने प्रेमी मोहित जो उसी की जाति का है के साथ रहने की बात कह रही है.लड़की की ज़िद और परिवार की मान मनौवल से अस्पताल प्रांगड़ में घंटो ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा जिसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने उसे समझा बुझा कर दोबारा इलाज के लिए तैयार किया तब कही जाकर इस ड्रामे का अंत हो पाया।