अब पोषाहार के पैकटों पर भी होगा बारकोड, हेराफेरी पर लगेगी लगाम

गोरखपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए जाने वाले पोषाहार हो की अनियमितता रोकने के लिए सरकार इस पर बारकोड लागू करने जा रही है इससे किस केंद्र पर कितना पोषाहार पहुंचाया गया है तुरंत पता चल जाएगा,किस बच्चे या महिला को दिया गया है यह भी पता चल जाएगा पंजीकृत बच्चों और महिलाओं का आधार कार्ड नंबर जुटाया जा रहा है बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक आर के सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन में एक सॉफ्टवेयर लोड किया जाएगा, जिसमें पोषाहार वितरण का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा।

पैकेट पर बारकोड होने से इसकी गणना भी आसानी से हो जाएगी पैकेट में कौन सी सामग्री है और कितनी वार आंगनवाड़ी केंद्र पर भेजा गया है यह सब बारकोड से पता चल जाएगा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने फोन के जरिए सारी सूचनाएं लखनऊ पहुंचाएंगे।

मुख्य सेविकाओं की चल रही है ट्रेनिंग नई व्यवस्था के लिए मुख्य सेविकाओं को लखनऊ में चार दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है ट्रेनिंग पूरा करने के बाद यह अपने जिले आएंगी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चार दिनों की ट्रेनिंग देंगी निदेशक बाल विकास ने कहा कि सीडीपीओ को महीने में 100 और मुख्य सेविकाओं को 115 केंद्रों का निरीक्षण करना होगा उन्होंने बताया कि महाराजगंज जिले के कई केंद्रों का निरीक्षण में अनियमितता पाई गई है उस पर कार्यवाही करेंगे।