अब यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं में प्रशासन की कड़ी नजर

गोरखपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयों में नकल विहीन परीक्षा कराने पर फोकस कर रही है 1 दिन पहले सोमवार को जहां उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने परीक्षा के दौरान विसिटी एस तैनात करने की बात कही है वही विशेष सचिव मधु जोशी ने मंगलवार को सभी विश्वविद्यालयों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में नकलचियों पर लगाम लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नकल करने और कराने वाले दोनों ही बख्शे नहीं जाएंगे एनआईसी केंद्र पर चली देओल घंटे की वीडियो कांफ्रेसिंग में उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान धड़ल्ले से चल रही नकल रोकने में सफलता मिली है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नजरिए से इसे आगे भी जारी रखा जाएगा शासन की ओर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रति कुलपति प्रोफेसर एसके दीक्षित और परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए।

पीएसी की निगरानी में कराई जाएगी परीक्षा

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 15 मार्च से प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाओं के सूची का पूर्ण संचालन के लिए प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने एसएसपी को पत्र लिखकर PSC तैनात किए जाने की मांग की है उन्होंने बताया कि वाणिज्य संकाय और कला संकाय में प्रस्तावित परीक्षा में हजारों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे व्यवस्था ना हो इस वजह से पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि 14 मई तक चलने वाली वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सुबह 8:00 से 11:00 और दोपहर में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा परीक्षाओं के दौरान फोन केलकुलेटर बेग समय किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्ण प्रतिबंध है।