अब गार्डो की तरह टिकट निरीक्षक को भी लगाना होगा हाजिरी

गोरखपुर। रेलवे के टिकट निरीक्षक और चल टिकट निरीक्षक परीक्षा सीटीआई और टीवी भी हाजिरी लगाएंगे लोको पायलट और गार्डों की तरह ड्यूटी के दौरान उन्हें अनिवार्य रूप से साइन ऑन और साइन आफ करना होगा इसके अलावा बायोमेट्रिक पर हाजिरी भी लगेगी फिलहाल रेलवे स्टेशन सीएमएस की तर्ज पर  रेटिंग सिस्टम कार्य करने लगा है निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरेक्टर जितेंद्र कुमार और सहायक वाणिज्य प्रबंधक एमपी सिंह ने सिस्टम को विस्तारित किया।

अब यह सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है दफ्तर में बैठे अधिकारी टिकट निरीक्षकों की लोकेशन जान सकेंगे नई व्यवस्था के तहत टिकट परीक्षक को और निरीक्षकों को ड्यूटी पर जाने से पहले साइन आन  ड्यूटी समाप्त होने पर साइन ऑफ करना होगा अन्यथा गैर  गैरहाजिर माने जाएंगे इस दौरान अपनी रकम का भी ब्यौरा देना होगा।

यही नहीं भविष्य में आवश्यकतानुसार उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा दरअसल रेलवे बोर्ड में टिकट परीक्षक और निरीक्षकों की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मॉनिटरिंग सिस्टम की व्यवस्था की है बोर्ड का कहना है कि जब लोको पायलट और गार्ड के लिए CMS की व्यवस्था है तो टीटीई और सीपीआई के लिए क्यों नहीं सहायक वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार व्यवस्था को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए गोरखपुर और लखनऊ में यह सिस्टम लागू किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे में भी यह व्यवस्था लागू है आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू होगी जल्द ही TT लावी में भी बायोमेट्रिक मशीन भी लग जाएगी इस मौके पर डी के श्रीवास्तव सीटीआई के एम् श्रीवास्तव लावी के इंचार्ज और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसपी सिंह और आदि मौजूद थे।